आर्थिक हालातों से संपन्न न होने वालों के लिए अभ्युदय योजना एक वरदान-डीएम

बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग के होनहार छात्रों को सिविल परीक्षा, यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस, सीटीईटी, यूपीएसएसएससी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोण्डा में कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि यह योजना आर्थिक हालातों से संपन्न न होने वालों के लिए वरदान है। डीएम ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य और संबंधित अधिकारी अपने स्तर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं के मध्य प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे शासन की इस उच्च प्राथमिकता वाली योजना से जनपद के युवा लाभान्वित होकर अपना व देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र जो महंगी कोचिंग संस्थानों में एडमिशन नहीं ले सकते हैं व सिविल सर्विसेज व अन्य सरकारी सेवा क्षेत्रों में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, ऐसे छात्रों के लिए ही ये निशुल्क कोचिंग योजना चालू की गई है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंद छात्रों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। इस योजना के माध्यम से छात्र परीक्षाओं को पास कर देश की सेवा करने योग्य बनेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस योजना में विशेष अनुभवी अध्यापकों का चयन करें ताकि तैयारी करने वाले बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज रविंद्र कुमार पांडेय, सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।