वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप चौधरी ने गुरुपूणिमा पर मुख्यपुजारी रामलला सतेन्द्र दास जी से लिया आशीर्वाद

बदलता स्वरूप अयोध्या। वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप चौधरी गुरु पूर्णिमा पर मुख्य पुजारी रामलला सत्येंद्र दास जी से लिया आशीर्वाद रामलला का किया दर्शन। गुरु शिष्य की परंपरा के महापर्व गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी ने श्री राम लला का किया दर्शन पूजन कर अपने गुरु राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पहुंचकर लिया आशीर्वाद वही मीडिया से बात करते हुए अनूप चौधरी ने कहा कि आज गुरु शिष्य की परंपरा के महापर्व गुरु पूर्णिमा पर हमने अपने गुरु आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया और भगवान से मैं यही प्रार्थना किया कि देश और दुनिया भर में जहां पर भी सनातन धर्म सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग हैं, उन सभी का कल्याण हो, उनके जीवन में खुशहाली आए , दिन रात तरक्की करें ऐसी प्रार्थना किया है।

साथ ही हम सबके प्रिय देश के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय तल से जितनी बार में शुभकामना धन्यवाद बधाई दी जाए वह कम है जिस तरीके से गगनचुंबी भगवान श्री राम लला जी की जन्म भूमि पर भव्य दिव्य श्री राम मंदिर बन रहा है उसकी प्रशंसा या जो भी कहा जाए वह कम है शब्दों में वर्णन नहीं हो सकता जिस तरीके से वहां पर कार्य हो रहा है और वह बहुत ही जल्दी भगवान श्री राम लला के अनन्य भक्तों के लिए दर्शन पूजन हेतु मंदिर खोल दिया जाएगा।