विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन – उपायुक्त उद्योग

बदलता स्वरूप बलरामपुर। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे- बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है। इस योजना से आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु छह दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत ट्रेड से सम्बन्धित आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन माध्यम से विभाग के वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in and https://msme.up.gov.in पर बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री ट्रेड में आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने की तिथि को पर इस प्रशिक्षण में आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। परिवार का केवल एक सदस्य ही इस योजना हेतु पात्र होगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड, धर्मपुर, बलरामपुर में सम्पर्क कर सकते है या कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के मो.नं.- 8090535558 एवं कनिष्ठ सहायक के मो.नं.-7081141582 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।