आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक दावों का हो निस्तारण-एडीजे

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश के आदेश पर आज नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद के समस्त तहसीलदार की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर के सन्दर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आहूत की गयी, जिसमें तहसीलदार गोण्डा अखिलेश कुमार, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नरायन वर्मा, तहसीलदार मनकापुर परशुराम व तहसील तरबगंज के नायब तहसीलदार तरबगंज चन्दन जायसवाल उपस्थित रहे। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त तहसीलदारगण सेे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत की भांति इस बार भी आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा जिन मामलों में आर0सी0 जारी हो गयी है, उस प्रकरण का निस्तारण उस क्षेत्र के अमीन से करावें। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित तहसीलदारों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से अपने अधीनस्थ सरकारी/गैर सरकारी/दैनिक भोगी कर्मचारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु आदेशित करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के दौरान अधिक से अधिक राजस्व/प्रीलिटिगेशन विवाद/आपत्तियां प्राप्त करें व राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि को निस्तारित करें। बैठक में उपस्थित समस्त तहसीलदारगण द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण वादों के चिन्हांकन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु अब तक लगभग 24700 प्रकरणों को चिन्हित कर लिया गया है।