प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य-सर्वेश पाठक

बदलता स्वरूप चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के नेतृत्व में वृक्षारोपण जनपद चित्रकूट में कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री पाठक ने बताया कि प्रकृति को जिंदा रखने के लिए और व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। राष्ट्रीय महासचिव ने अपने उद्बोधन में कहा जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय संयोजक शैलेश भाई शुक्ल के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है संपूर्ण भारत में यह कार्यक्रम एक मुहिम की तरह चलाया गया, सम्मानित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा इस पुनीत कार्य से समाज के हर समाजसेवी को सीख लेना चाहिए यदि हम वृक्षारोपण नहीं करेंगे तो वास्तव में ऑक्सीजन की कमी के कारण हम और हमारा परिवार अस्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर जनपद चित्रकूट जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हम सभी के अगुवा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत पितामह हमारे राष्ट्रीय संरक्षक शैलेश भाई शुक्ल के जन्मदिन के अवसर पर संपूर्ण भारत में 5 जुलाई 2023 संपूर्ण भारत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मनोज कुमार ने कहा मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जनपद में राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी का आगमन हुआ है जिनके नेतृत्व में हम लोग वृक्षारोपण कार्यक्रम कर रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से संचालन देख रहे हैं तुलसी स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी में बीमारी ने हमको सिखा दिया है कि हमें प्रकृति से दूर नहीं होना चाहिए ऑक्सीजन की कमी हमारे वृक्षों के कटने से होती है वृक्ष के काटने वालों की संख्या अधिक होती है लेकिन वृक्ष लगाने वालों की संख्या नहीं इसी क्रम में डॉक्टर अविनाश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा हमारे राष्ट्रीय संरक्षक के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि जन – जन तक जागरूकता अभियान पहुँचे जिससे हमारे प्रकृति को लाभ हो सके और हम हमारा परिवार रह स्वस्थ सके इसी श्री महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय चित्रकूट धाम में 200 से अधिक वृक्षों का रोपण किया एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली कार्यक्रम के आयोजन का संचालन देख रहे हैं नरेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा डॉ चौधरी प्राचार्य जी के नेतृत्व में प्रधानाध्यापक डॉ राजेश कुमार पाल , डॉ राम नरेश यादव डॉ सीमा कुमारी, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार डॉ अतुल कुमार कुशवाहा डॉ धर्मेंद्र सिंह डॉ हेमंत कुमार बघेल राकेश कुमार शर्मा , डॉ नीरज गुप्ता डॉ अशोक कुमार शुक्ला ,डॉ गौरव डॉ रचित जयसवाल डॉ गजेंद्र सिंह , डॉ सिद्धांत चतुर्वेदी , बलवंत सिंह राजोरिया सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।