बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रामनगर पथरी रोड पर कोयली जंगल मोड के पास से जानलेवा हमला करने के वांछित अभियुक्त रजनीश सिंह उर्फ रंजिश को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 12.04.2023 को वादी राम कुबेर व अमित कुमार साहू जमुनिया बाग स्थित दुकान बन्द करके घर वापस आ रहे थे कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षीगणों द्वारा उनके ऊपर बम से जानलेवा हमला किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal