बिना नक्शा पास कराए न हो कोई भी निर्माण-डीएम

बदलता स्वरूप गोंडा। आज जिलाधिकारी/अध्यक्ष, नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विनियमित क्षेत्र बोर्ड की 47वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न अपीलों की सुनवाई की गई। सभी अपीलों के पक्ष एवं विपक्ष को सुना गया। बोर्ड बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राधा तिवारी बनाम सफीउल्लाह, राधा तिवारी बनाम नुरुल्लाह, दयाशंकर बनाम केदारनाथ, चंद्रभान तिवारी आदि बनाम मीरा देवी आदि, राधा देवी बनाम जगन्नाथ बक्स यादव सहित कुल 8 अपीलों पर सुनवाई की। अपीलों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने फैसला सुरक्षित रख लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पक्षों को सुनकर ही उचित फैसला किया जाएगा। किसी भी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विनियमित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य बिना नक्शा पास कराए नहीं होना चाहिए, वरना संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।