जन सुनवाई के लिए अधिकारी नामित

बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि अवकाश के दिन छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में जनसुनवाई के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि उनके साथ अपर उप जिलाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी सोमवार एवं मंगलवार तथा अति. अधिकारी प्रथम गिरिश चन्द्र झा बुद्धवार एवं गुरूवार तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज प्रकाश शुक्रवार एवं शनिवार सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। जनसुनवाई का समय शासन द्वारा प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होने लोगों से अपील किया है कि वे अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र के साथ सीधे उनसे अथवा कक्ष में उपस्थित अधिकारी से सम्पर्क करें।