बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। शुक्रवार को बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मनकापुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। किंतु मनकापुर से इस ट्रेन का टिकट न मिलने से मनकापुर वासियों में काफी निराशा देखी गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देवीपाटन मंडल के लोगों को नहीं मिला। इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के परामर्शदात्री पंकज श्रीवास्तव से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी इस ट्रेन का ठहराव जनपद स्तर पर किया गया है, जनता की मांगों और रेल टिकट की बिक्री को देखकर मनकापुर में भी इसका ठहराव किया जाएगा, उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों का सुरक्षा कवच है यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हो सकता है। बहराइच बनारस इंटरसिटी ट्रेन के न चलने की वजह जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बताया इस ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा, क्योंकि बहराइच गोंडा मनकापुर के लिए यह एक इकलौती ट्रेन है जो यात्रियों को बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंचाती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मनकापुर पहुंचने पर मानस मंगल दल सेवा समिति मनकापुर के संस्थापक आर. के. नारद ने ड्राइवर को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal