कठिन परिश्रम से करें लक्ष्य को प्राप्त-कर्नल सुनील कपूर

बदलता स्वरूप गोंडा। नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा में आयोजित 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में एनसीसी वाहिनी के कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने गोंडा एवं बलरामपुर जनपद से आए हुए सभी एनसीसी कैडेटों का उत्साह के साथ स्वागत किया। इस प्रशिक्षण शिविर में गोंडा एवं बलरामपुर के 583 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप कमांडेंट ने अपना परिचय देते हुए इस प्रशिक्षण शिविर को एनसीसी के ए, बी, सी प्रमाण पत्र की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बताया, सी प्रमाण पत्र धारक एनसीसी कैडेट राजकीय एवं प्राइवेट विभागों में अच्छा अवसर प्राप्त कर सकता है। हर कैडेट एक उद्देश्य लेकर आए हैं, जो उद्देश्य न बनाए हो वह बना लें। एनसीसी की ट्रेनिंग कठिन है परंतु एकता और अनुशासन के साथ हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा और एक उदाहरण समाज के सामने प्रस्तुत करना होगा। कैंप कमांडेंट में अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्रबंधक एवं प्रशासक का विशेष आभार व्यक्त किया साथ ही साथ पुलिस विभाग, मेडिकल विभाग, नगर निगम विभाग को इस शिविर में योगदान देने हेतु बधाई दी। इस कैंप में ट्रेनिंग के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

यह कैंप दिनांक 8 जुलाई से 17 जुलाई तक संपादित होगा। अंत में छात्रों को जीवन में 5 मूल मंत्र बताते हुए कैडेटो को मोबाइल से सिर्फ ज्ञान लेने की बात कही मोबाइल को दोस्त बनाएं मोबाइल के गुलाम न बने।
कैंप को संचालित करने में मेजर राजेश द्विवेदी, मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट हरेंद्र, अमिताभ पांडे, लेफ्टिनेंट आनंद पांडे, एनसीसी प्रभारी अमित शुक्ला का विशेष योगदान है।