विशेष रिपोर्ट: पंकज कुमार मिश्रा
बदलता स्वरूप जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं जुलाई से प्रारंभ हो गई है । आईबीएम, जैव प्रौद्योगिकी, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान स्थित अन्य अध्ययन केंद्रों पर जौनपुर जनपद स्थित महाविद्यालयों के प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, नैनो साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान, भूगोल , मनोविज्ञान , इत्यादि विषय में पंजीकृत विद्यार्थियों की प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं संचालित होने लगी है । इन विषयों के छूटे शोधार्थी संस्थान के अध्ययन केंद्र पर अपना पंजीकरण पत्र अतिशीघ्र जमा कर, जुलाई से प्रारंभ हो चुकी कक्षाओं के लिए उपस्थित हो पाएंगे । प्री पीएचडी कोर्स वर्क अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ मनीष कुमार गुप्ता और डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स वर्क 16 क्रेडिट का कोर्स है जिसकी अवधि 6 माह है। इसमें 3 प्रश्न पत्र है, तथा यह पीएचडी करने वाले प्रत्येक शोधार्थी के लिए अनिवार्य है।
डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्स वर्क की कक्षाएं मिश्रित मोड, ऑफलाइन व ऑनलाइन अथवा दोनों मोड में आवश्यकतानुसार संचालित होंगी। कोर्स वर्क की कक्षाओं के सफल संचालन के लिए डॉ मंजरी और डॉक्टर कृष्णा मिश्रा को वाह्य विशेषज्ञ बनाया गया है। कोर्स वर्क की कक्षाओं के संचालन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से वाह्य विशेषज्ञों के व्याख्यान प्रस्तावित है, वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर तथा महाविद्यालय के शिक्षक आंतरिक विशेषज्ञ के रूप में कक्षाएं लेंगे।
