बदलता स्वरूप गोंडा। बीती रात 11.15 बजे ट्विटर हैंडल के माध्यम से गोण्डा पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का ग्राम जगन्नाथपुर, थाना बलरामपुर जनपद बस्ती अपने घर से घूमने के लिए निकला था रास्ता भटक कर कही चला गया है जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना खोड़ारे को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना खोड़ारे द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बालक की तलाश हेतु टीमे गठित की गयी। टीम की अथक प्रयास से गुमशुदा बालक आज सुबह घारीघाट के पास बरामद हुआ। गुमशुदा लड़के के पिता मो0 इसराइल द्वारा थाना खोड़ारे में आकर अपने लड़के की सुपुर्दगी ली गई। बच्चे को सकुशल पाकर पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटी। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal