चांदनी फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री किया वितरण
बदलता स्वरूप गोंडा। चाँदी फाउंडेशन ने पुलिस अधीक्षक द्वारा गोद लिये गये विद्यालय कम्पोंजिट जूनियर हाई स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला ने प्रतिभाग कर छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 1098, 1076 व यूपी-112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।
तत्पश्चात् साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर 1930/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा चांदनी फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री वितरण कर बच्चो को प्रोत्साहित किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal