बच्चे बोले अंकल फिर आइएगा
बदलता स्वरूप गोंडा। सेवा भारती गोंडा द्वारा अनाथ बच्चों को खाद्य एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. ओंकार पाठक ने बताया कि पोर्टर गंज स्थित बालगृह शिशु में आवासित व पोषित अनाथ लावारिस परित्यक्त बेसहारा श्रेणी के शिशुओं को 11 किलो आम, चार डिब्बा लेक्टोजन दूध, 48 लॉलीपॉप, एक डिब्बा चॉकलेट, 50 पेंसिल, रबर, कलरबॉक्स आदि का वितरण किया गया।
डॉ पाठक ने बताया कि बच्चे हम सभी को देखकर बहुत खुश और उत्साहित थे। उनमें गीत व कविता सुनाने की होड़ मच गई थी। इस मौके पर सेवा भारती के प्रवीण सिंह, सौरभ प्रजापति, संस्था के चीफ कोआर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। चलते समय बच्चों का यह वाक्य दिल को छू गया कि अंकल फिर आइएगा।