बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री मारुति नंदन महादेव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आज कलश यात्रा से शुरू हुआ।जो कलश यात्रा सुबह ददुआ बाजार स्थित छोटी मारवाड़ शिवाला मंदिर से निकल कर अग्रसेन चौराहा होते हुए रानी बाजार आयोजन स्थल तक पहुंची। जिसमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे श्रृद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। कलशयात्रा से पूर्व शिवाला मंदिर में बनारस से आये पंडित अरविंद जी महाराज द्वारा मुख्य यजमान सरस्वती – राजेश अग्रवाल ,माला -सुधीर कसौधन,सरोज – श्याम सुंदर नेवटिया ,द्वारा कलश का पूजन कराया गया। पूजन में मुख्य यजमान द्वारा कलश में जल, अक्षत, फूल और आम का पल्लो से संकल्प करा कर कलश यात्रा शुरू हुई।
कलश यात्रा में श्रद्धालु खूब झूमें। आज मंगलवार 11 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से अन्न दिवस एवं पंचांग पूजन का कार्यक्रम होगा। कलश यात्रा के दौरान राजा बाबू कसौधन,नीरज तलरेजा, भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, विजय सोनी, शिवकुमार, भोला पटवा, राघव राम जायसवाल, राज कुमार कसौधन, रिशु अग्रवाल, अशोक कसौधन, सारिका कसौधन, नीलम जैन, आरती कसौधन, शैलेश गुप्ता, बेबी गुप्ता, रेनू नेवटिया, नीतू गर्ग, आकांक्षा कसौधन, संगीता कसौधन, नीलम गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal