बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि सर्व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी/ यूपीपीएससी, एसएससी, नीट, जेईई, एनडीए / सीडीएस, सीयूईटी, यूपीएसएसएससी आदि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साहित छात्र-छात्राओं को साक्षात् प्रशिक्षण / ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु निःशुल्क कोचिंग समाज कल्याण विभाग द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग योजना में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, गोण्डा में आगामी 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र संख्या अधिक होने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा / स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal