बदलता स्वरूप अयोध्या। रानीगंज निवासिनी वृद्धा प्रेम शीला पत्नी स्वर्गीय योगेश चंद्र मिश्रा शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही विपक्षियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। उनका आराेप है कि विपक्षी जबरन उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि उक्त जमीन पर उनका स्टे है। नयाघाट स्थित एक स्थानीय रेस्टाेरेंट में मीडिया से मुखातिब हाेते हुए प्रेमशीला मिश्रा ने बताया कि वह एक वृद्ध महिला हैं। जिनके हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई है और उनके पति अब इस दुनिया में नही हैं। जबकि दाे लड़के थे, जिनमें एक की मृत्यु हाे चुकी है व एक लड़का जीवित है। जाे उनके साथ रहता है। विद्याकुंड चाैराहे के समीप मुख्य मार्ग पर उनकी लगभग 34 बिस्वा पुश्तैनी जमीन है, जिसमें एक बिस्वा जमीन बेंचा है।
शेष जमीन पर उन्होंने स्टे ले रखा है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा कि उक्त जमीन पर विपक्षी भरतलाल मिश्रा की काफी दिनाें से नजर है। जाे स्टे हाेने के बावजूद जमीन पर बार-बार कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। चूंकि विपक्षी बहुत ही सबल है। जाे उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कई बार इसकी लिखित शिकायत शासन-प्रशासन व उच्चाधिकारियों से किया है। लेकिन उनकी काेई सुनवाई नही हाे रही है। इससे विपक्षियों के हाैसले पूरी तरह बुलंद हैं। वृद्धा प्रेमशीला मिश्रा ने बताया कि वह सब जगह दाैड़-भागकर थक चुकी हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। कहीं उनकी सुनवाई नही हाे रही है।
जबकि विपक्षी बार-बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा कि जमीन ताे मैं लेकर ही रहूंगा। इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े। वह सब करके रहूंगा। लेकिन जमीन लेकर ही दम लूंगा। प्रेमशीला ने कहा कि उन्हें याेगी राज में न्याय का पूरा भरोसा है। क्याेंकि याेगी राज में गुंडे, माफिया व भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बड़े-बड़े माफिया-भूमाफिया इस समय जेल के अंदर हैं। याेगी राज में मुझे अवश्य न्याय मिलेगा। यह सरकार न्याय दिलायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal