थाना कटरा बाजार की मित्र पुलिस का हैरत अंगेज निंदनीय कारनामा, हो रही फजीहत
बदलता स्वरूप कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाने की मित्र पुलिस का हैरत अंगेज निंदनीय कारनामा सामने आया है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव के रहने वाले देवर भाभी को दीवान मृत्युंजय द्वारा जबरन खींचकर कटरा बाजार थाने ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें महिला अपने देवर का हाथ खींचकर उसे थाने नहीं ले जाने की दीवान से फरियाद कर रही है। महिला ने दीवान पर देवर संग जबरन खींचकर थाने ले जाकर उसके मामले में जबरन सुलह कराने का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि उसका पति आंध्र प्रदेश में रहता है। बीते पांच जुलाई की रात वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ सो रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति शराब के नशे में उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा,जब उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी ने उसे लाठी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इसकी सूचना उसने स्थानीय थाने पर दी मगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। बाद में उसने सीओ कर्नलगंज नवीना शुक्ला से मिलकर गुहार लगाई। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे दोबारा थाने भेज दिया। मामले में महिला का आरोप है कि पुलिस उक्त मामले में उसकी एफआईआर दर्ज करने के बजाय शनिवार को थाना दिवस में सुलह समझौता कराने का प्रयास करने लगी,जिससे वह सहमत नहीं हुई और अपने देवर रामकुमार के साथ थाने से बाहर आ गई।
आरोप है कि तब थाने के दीवान मृत्युंजय ने रामकुमार के साथ ही उसे भी खींचकर थाने के अंदर ले जाकर जबरन सुलह करा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद था जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करा दी गई। जबरन सुलह कराने का आरोप निराधार है। वहीं क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला से उनके सीयूजी नंबर पर जानकारी करने हेतु संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
