बदलता स्वरूप परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सुसुंडा निवासिनी महिला जमुना देवी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें रोहित,रोशनी, रानी व शिवाकांत निवासी ग्राम सुसुंडा थाना परसपुर का नाम शामिल है। तहरीर में कहा गया है कि बीते चार जुलाई को उसका पुत्र साइकिल का टायर लिए खेल रहा था। टायर लेनदेन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। जिस पर आरोपियों ने गाली देते हुए उसे मूका, थप्पड़ व डंडा से मारना शुरू कर दिया। हल्ला गुहार पर लोग दौड़े,जिस पर आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता का आरोप है कि वह थाने में तहरीर देने जा रही थी जिस पर आरोपी उसका रास्ता रोक लिये। जिसकी वजह से वह थाने नही पहुंच सकी। उसने छह जुलाई को जिला अस्पताल पहुंचकर अपना डॉक्टरी परीक्षण करवाया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।