बदलता स्वरूप गोंडा। नंदिनी नगर नवाबगंज में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना के प्रशिक्षण के साथ ही साथ अन्य जागरूकता के कार्यक्रमों से विषम परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक अपने आप को सुरक्षित रखना सिखाया जा रहा है। इसके अंतर्गत फायर ब्रिगेड गोंडा की तरफ से आए हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामचरित्र त्रिपाठी एवं फायरमैन अखिलेश कुमार, ईशान कुमार ने फायर ब्रिगेड के उपकरणों के साथ सुरक्षा हेतु जागरूकता एवं अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं एवं समस्त उपकरणों के विषय में जानकारी दी। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने के साथ दूसरों को भी जागरूक करने की जिम्मेदारी एनसीसी कैडेटों की है। इस विषय पर व्याख्यान के माध्यम से जागरूक किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने आए हुए पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अग्नि सुरक्षा के बारे में छात्रों के साथ छात्राओं को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि गैस आदि का सिलेंडर रसोई घर में ही होता है। सैनिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त कैडेटों को जागरूक करना हमारा परम उद्देश्य है। कैंप एजूटेंट मेजर राजेश द्विवेदी एवं ट्रेनिंग ऑफिसर मेजर राजाराम ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया।
