बदलता स्वरूप कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कस्बे के कंपोजिट विद्यालय में किन्नर समाज के चांदनी फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों को स्टेशनरी,ज्योमेट्री बॉक्स
एवं टिफिन आदि उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कस्बे के गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग स्थित कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज में सोमवार को चांदनी फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय व चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल द्वारा बच्चों को स्टेशनरी, टिफिन, ज्योमेट्री बॉक्स सहित विभिन्न वस्तुएँ प्रदान की गईं।
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने किया।कार्यक्रम में उपहार पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस मौके पर गुरु चांदनी, सनाया, मोहिता, अंशिका, तनु, निखिल पाण्डेय सहित संगठन के सभी सदस्य व विद्यालय की शिक्षिकाएं, नीरज जायसवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal