राजकीय संप्रेक्षण गृह में लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देश पर राजकीय सम्पे्रक्षण गृह (किशोर), गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी की अध्यक्षता में तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के प्रभारी अधीक्षक अशरफी लाल की उपस्थिति में किया गया और अवगत कराया कि आज कुल 51 किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा मे रह रहे हैं, जिनमे से जनपद गोण्डा के 20 किशोर, जनपद बहराइच के 14 किशोर, जनपद बलरामपुर के 05 किशोर, जनपद श्रावस्ती के 05 किशोर तथा जनपद बस्ती के 01 किशोर हैं। कुल किशोरों में 04 किशोर जनपद गाजीपुर तथा 02 किशोर जनपद श्रावस्ती से आये है। 08 .किशोर न्याय बोर्ड में पेशी पर गये हुये हैं तथा 01 किशोर मेडिकल जांच हेतु जिला चिकित्सालय गोण्डा गया हुआ था। इस समय 42 किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गोण्डा में उपस्थित हैं। सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान जनपद गाजीपुर के 04 किशोरों एवं जनपद श्रावस्ती के 02 किशोरों की पत्रावलियों का अवलोकन किया गया, जिसके अवलोकन से विदित हुआ कि उक्त पत्रावली में किशोर केा जीवनवृत्त का कोई विवरण नही है। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक अशरफी लाल को आदेशित किया गया कि पत्रावली में किशोरों के जीवनवृत्त का अविलम्ब अंकन किया जाये। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक अशरफी लाल से किशोरों से सम्बन्धित सामान रजिस्टर मांगा गया, जिस पर कार्यालय अधीक्षक की अनुपस्थिति के कारण सामान रजिस्टर दिखाने मंे असमर्थ रहे। प्रभारी अधीक्षक अशरफी लाल को आदेशित किया गया कि भविष्य में जब भी विधिक साक्षरता षिविर अथवा निरीक्षण का आयोजन हो तो समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान कमरे साफ-सुथरे पाये गये।

सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरांेे से खानपान के बावत पूंछतांछ की गयी तो किशोरों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रातः नाश्ते में पूड़ी चाय, अचार तथा खाने में कढी, चावल रोटी एवं सलाद दिया गया है। निरीक्षण के दौरान स्काउट टीचर द्वारा किषोरों को स्काउट सिखाया जा रहा था, दौरान पूंछतांछ किशोरों ने बताया कि उन्हें प्रातःकाल में योगा का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उन्हें वज्रासन, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम आदि के योगाभ्यास कराये जाते है। किशोरों द्वारा यह भी बताया गया कि उन्हें नाटक भी सिखाया जा रहा है। प्रभारी अधीक्षक अशरफी लाल द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि किशोरों को कल से कौशल विकास के तहत कम्प्यूटर साफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। आज के विधिक साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी, अंकित वर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक रहमत अली उपस्थित रहे।