सिंचाई मंत्री ने गोताखोरों को सेफ्टी किट वितरित की
बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को गोंडा पहुंचे सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ऐली परसोली में नदी किनारे बने बन्धे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उसे तत्काल दूर करने का सख्त निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने कई गोताखोरों को सेफ्टी किट भी वितरित की। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बाढ़ आने से पहले बंधे को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाए एवं गांव वालों को सचेत कर दिया जाए। इसके बाद उन्होंने चौरी चौराहा स्थित एलटी कंपनी के प्री यार्ड में कंपनी के अधिकारियों एवं जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। अतः इस योजना को पूरी गंभीरता से लागू करें। जल जीवन मिशन से स्वच्छ पानी मिलेगा और यह पानी घर-घर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह पानी पूरी तरह से स्वच्छ होगा जिससे कि लोग जल जनित बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना लगभग 50 सालों के लिए बनाई जा रही है। मंत्री जी ने कहा कि संबंधित कंपनी द्वारा इस योजना की 10 सालों तक देखरेख व मरम्मत की जाएगी, परंतु स्वच्छता समिति की भी यह जिम्मेदारी है कि वह इसकी देखरेख करते रहे इसमें कोई खराबी ना आने दे। टंकी की नियमित साफ सफाई कराते रहें। इस दौरान उन्होंने प्री यार्ड का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे व भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एमएलसी अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद सिंचाई मंत्री ने तरबगंज विधायक, देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जल निगम, सिंचाई विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन व अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढ़ाकर इसे पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जाए। बाढ़ आने पर ग्रामीणों को कोई भी समस्या ना होने पाये। मंत्री ने सिंचाई विभाग से सभी नहरों के संबंध में जानकारी ली और कहा कि जनपद में सभी नहरों में पर्याप्त पानी मौजूद रहे। किसी भी किसान को पानी की किल्लत ना हो। उन्होंने लघु सिंचाई के अधिकारियों से भी योजना के संबंध में जानकारी ली और कहा कि लघु सिंचाई विभाग की सभी योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाए। उन्होंने एक्सईएन ट्यूबवेल को भी निर्देश दिया कि जहां पर नहरों के द्वारा पानी ना पहुंचे वहां पर ट्यूबवेल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही ना बरती जाए।
