आठ सौ किलो लहन किया गया नष्ट

बदलता स्वरूप गोण्डा। आबकारी विभाग द्वारा ग्राम राधेपुरवा, खैरी मंशापुरी थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान आठ सौ किलो लहन को नष्ट किया गया व वह दो चढ़ी भठ्ठी को नष्ट किया गया। इस 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। आबकारी अधिनियमों के अन्तर्गत चार अभियोग पंजीकृत किये गये एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।