बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री मारुति नंदन महादेव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम गुरुवार को सभी देवताओं का पूजनोपरांत पुष्पाधिवास से बाहर निकाल कर पूजन कराया गया उसके बाद पंचामृत स्नान और औषधि स्नान के बाद धूपदि दर्शाया गया। उसके बाद वस्त्राधिवास और मिष्ठान धिवास भी कराया गया। ये कार्यक्रम बनारस से आये कथा व्यास पंडित अरविंद जी महाराज एवं आचार्यों द्वारा मुख्य यजमान से द्वारा भगवान कराया ।कार्यक्रम के मुख्य यजमान सरस्वती – राजेश अग्रवाल ,माला -सुधीर कसौधन,सरोज – श्याम सुंदर नेवटिया सारिका-राजा बाबू कसौधन के साथ साथ पंडाल में मौजूद सभी भक्तों ने पूजन पाठ किया। कार्यक्रम में महिला भक्त मंजू गुप्ता और प्रगति नेवटिया ने भजनों की हाजिरी भी लगाई।और शुक्रवार सुबह भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी मंदिरों से भगवान की मिलाप कराया जाएगा। शोभा यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण तक आएगी।
इस दौरान रामरती देवी कसौधन, मीना कसौधन, अंजलि कसौधन, रजनी, नीलम, रेनू , शैलेश गुप्ता, प्रीति नेवटिया, लावण्या तलरेजा, खुशी तलरेजा, मंगल प्रसाद कसौधन, शुभम् कसौधन, श्याम तलरेजा, नीरज तलरेजा, राज कुमार कसौधन, श्याम पटवा, रिशु अग्रवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal