बदलता स्वरूप गोंडा। शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों पर बिहार सरकार ने अपने पुलिस से जिस प्रकार लाठीचार्ज कराया है । जिसमें एक कार्यकर्ता ही मौत हो गई है बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज सुनियोजित साजिश था। यह सुशासन की सरकार नहीं , मौत वाली सरकार है। यह लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने कहा कि हम बिहार राज्य में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार के इशारे पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ साथ सांसदों विधायकों पर लाठीचार्ज किया है इससे साबित होता है कि यह सरकार के इशारे पर किया गया है । पुलिस द्वारा गंभीर चोट देकर लोगों को मौत के मुंह में ढकेल गया । जिसमें भाजपा जहानाबाद जनपद के जिला महामंत्री विजय सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। और कई कार्यकर्ता सांसद विधायक घायल हैं । जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
महिला कार्यकर्ताओं पर पुलिस की क्रूरता साफ साफ दिखाई दे रही । जो कार्यकर्ता भागकर जान बचा रहे थे पुलिस उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर रही थी। इससे साबित होता है कि सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है।