पदभार ग्रहण करते ही दिखाए तेवर, घूसखोर अधिकारियों को दी नसीहत, अपराध मुक्त का खींचा खाका
बदलता स्वरूप गोण्डा। बरेली, मुरादाबाद, चित्रकूट में तैनात रहे तेजतर्रार सीधे, आइपीएस का प्रभार संभालने वाले पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने किया प्रेस वार्ता।पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को दी हिदायत और कहा कि वे छोड़ दें क्षेत्र से अपराध का कार्य, अन्यथा जाएंगे जेल। साथ ही साथ अपने समस्त चौकी प्रभारी व थानाध्यक्षों को सख्त लहजे में बताते हुए कहा कि वे अवैध धन उगाही से दूर रहें, थाने व चौकी पर आने वाले फरियादियों की तत्काल समस्या का निस्तारण करें। कहीं भी किसी को भी यदि संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो बिना पुलिस की वर्दी में अपने आप को पुलिसकर्मी बताएं, संदेह होने पर उसकी सूचना आप पुलिस अधीक्षक को दें। अपने मोहल्लों में प्रयास करें की प्रवेश और निकास सड़कों /रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगे। भूमाफियाओं पर लगाम लगाना प्रदेश सरकार के साथ ही हमारा भी दायित्व है। जनपद में मौजूद अपराधियों को पकड़ पकड़ जेल में बंद करना जिससे अपराधों पर लगाम लगाया जा सके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि यदि पत्रकारों व आम नागरिकों को कभी और किसी भी समय पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो वह संबंधित थाना व चौकी पर फोन करके अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।
यदि संबंधित चौकी व थानेदार आपकी बातों को नजरअंदाज करता है अथवा किसी भी प्रकार के लोभ की मंशा रखता है तो उसकी सूचना तत्काल हमें दें यह कहते हुए गोंडा जनपद में पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभालने वाले अंकित मित्तल ने प्रेस वार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों का आभार जताते हुए एक बार पुनः कहा मैं और मेरी पूरी टीम की कोशिश होगी कि जनपद गोंडा में अपराध का सफाया किया जा सके और बड़े से बड़े अपराधियों को जेल में ठूंस कर आम नागरिकों को राहत की सांस प्रदान कर सकें तथा सभी को न्याय देना हमारी प्राथमिकता होगी।