02 अदद टुल्लू पम्प व 01 अदद आरामशीन का 02 पुल्ली सहित चक्का बरामद, गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण थाना को0 तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्त लल्लू मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद टुल्लू पम्प व 01 अदद दो पुल्ली सहित चक्का बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना को0तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।