प्रशिक्षण में जुटे खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी
बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद के नारायण मंडल सभागार में खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के 150 से 186 मतदान केन्द्रों से सम्बन्धित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने की। सनद रहे, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के सफ़ल संचालन हेतु प्री रिवीजन एक्टिविटी के तहत ही प्रशिक्षण आयोजित हुआ। उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निष्पक्ष निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने से संबंधित विशेष जानकारियां दी गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal