जिलाधिकारी ने किया तटबंधों के सुरक्षात्मक एवं कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा तटबंध हरबसपुर एवं भोजपुर तहसील तुलसीपुर तथा घोसियार तहसील बलरामपुर सदर के सुरक्षात्मक के कार्य एवं कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तटबंध की सुरक्षा हेतु बोंल्डर कार्य, परक्यूपाइन, जिओ बैग, स्लोप पिचिंग कार्य का जायजा लिया। ग्राम हरबसपुर में 450 मीटर का तटबंध का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, बोल्डर कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम वासियों से वार्ता कर तटबंध के सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य का फीडबैक लिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि तटबंध की सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ सतर्क रहें एवं नजर बनाए रखें। कटान बिंदुओं पर युद्ध स्तर पर कार्य किए जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा भोजपुर तटबंध तुलसीपुर एवं घोसियर तटबंध का निरीक्षण किया गया। भोजपुर तटबंध पर जिओ बैग एवं परक्यूपाइन, स्लोप पिचिंग कार्य एवं घोसियार में जिओ बैग एवं स्लोप पिचिंग कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो कार्य समय से पूर्ण करा लिए जाने थे अगर पाया गया कि वह नहीं पूर्ण हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधिगण एवं ग्राम वासियों से वार्ता कर संवेदनशील स्थलों पर बाढ़ निरोधक कार्य कराए जाने का निर्देश दिया, जिससे कि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना होने पाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ खंड तोरा कराए गए 1 साल के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिया कि तटबंध के सुरक्षात्मक कार्य व कटाव निरोधक कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर में शहर के चारों ओर नवप्रस्तावित एमएलटीडी बंधे को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, सहायक अभियंता अंकित सिंह अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।