कस्तूरबा में अध्ययनरत छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाये, इसका रखा जाए ध्यान-जिलाधिकारी 

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अध्ययनरत छात्राओं से बात कर उनका कुशल क्षेम भी जाना। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच किया तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने की टिप्स भी दिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रसोई घर, कार्यालय, गैलरी, पूरे कैम्पस एवं छात्रावास का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और छात्राओं को मीनू के अनुसार भोजन-नास्ता आदि सुविधाओं को मुहैया कराते रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बेहतर साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कस्तूरबा में अध्ययनरत छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विद्यालय में जितने भी स्टाफ तैनात है, वे प्रत्येक दशा में अपने तैनाती स्थल पर रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें।

यदि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कोई भी स्टाफ बिना छुट्टी स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाया गया तो निश्चित ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियों के उत्थान हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। समाज के विकास के लिए शिक्षा ही विकास की कुंजी है। इसलिए सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने अभिरूचि के अनुसार मुकाम हासिल करें। गरीब बालिकाओं को निशुल्क शिक्षित करने के साथ उन्हें छात्रावास में रहने की व्यवस्था भोजन, कॉपी, किताब एवं यूनिफॉर्म भी दिया जा रहा है, ताकि बेटियां पढ़ लिखकर अपना भविष्य संवार सके।

उनके उज्जवल भविष्य में शिक्षा का अधिक महत्व है, इसलिए विद्यालयों का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन अति आवश्यक है। जिस पर सरकार विशेष बल दे रही है। सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं की शिक्षा हेतु अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे उनकी शिक्षा में रूकावट न आ सके। इस अवसर पर वार्डेन सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं, विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।