बदलता स्वरूप बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह व आईजी आर.के. भारद्वाज ने फुटहिया चौराहे पर मां शांति सेवा संस्थान द्वारा कावड़ियों के लिए स्थापित विश्राम स्थल का निरीक्षण किया, कावड़ियों से वार्ता करके उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह द्वारा अधिकारियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कैंप लगाया गया था, जिसमें काविड़यों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें आवश्यकतानुसार दवाए उपलब्ध करायी गयी। अन्त में कावड़ियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा तथा भारी संख्या में कावड़िया उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal