बदलता स्वरूप गोंडा। नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज में महाविद्यालय के एक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंधक सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को संबोधित किया। कर्नल सुनील कपूर एवं मेजर राजेश द्विवेदी के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति, मेहनत, विषम परिस्थितियों में धैर्य रखने से, अच्छी पुस्तकों के संगत में रहने से, अच्छे मित्र बनाने से हर मंजिल संभव है। विशेष तौर से प्रकृति के साथ रहने व्यायाम करने और वातावरण को स्वच्छ रखने में युवाओं का विशेष योगदान है। युवा ही देश के भविष्य हैं इसलिए सभी को मिलकर देश के निर्माण में सहयोग करना होगा। दिनकर की कविताओं के माध्यम से सांसद एवं प्रबंधक ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर, कैंप एजूटेंट राजेश द्विवेदी, ट्रेनिंग ऑफिसर मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह लेफ्टिनेंट अमिताभ पांडे लेफ्टिनेंट आनंद पांडे एवं डॉ अमित कुमार शुक्ला इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal