बदलता स्वरूप खगड़िया। कनाडा में परचम लहराने के बाद दिनों दिन कामयाबी मिल रही है खगड़िया में बनी हिन्दी शॉर्ट फ़िल्म “प्रस्थान” को। नवादा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल फोर्थ सीज़न 2023 के लिए फ़िल्म “प्रस्थान” का चयन कर लिये जाने से खगड़िया का मान फिर से बढ़ गया। उक्त बातें, मीडिया से शेयर करते हुए फ़िल्म “प्रस्थान” के कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा इसके पूर्व भी इस फ़िल्म का चयन कनाडा के फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। सच पूछिए तो खगड़िया के कलाकारों द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म की ख्याति बढ़ रही है। जैसे जैसे जानकारी मिल रही है, कलाकारों का हौसला भी बढ़ रहा है। आगे डॉ वर्मा ने कहा फ़िल्म “प्रस्थान” के निदेशक हैं टी पी जालान और कैमरामैन हैं मुंबई के कृष्णा पाण्डेय। फ़िल्म की शूटिंग विगत जनवरी 2023 में ही हुई थी। फ़िल्म के प्रमुख कलाकार हैं टी पी जालान, संजू सोलंकी, डॉ अरविन्द वर्मा, सीमा चंद्रा, अंजनी किशोर, कुणाल सिंह, संजय शर्मा, नवीन गोयनका आदि।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal