आदिवसियों की तरह जिंदगी जीने को मजबूर जमुनहा के क्षेत्रवासी

बिजली है पर जलती नही है नाली है पर दूषित पानी रोड पर

सप्लाई के लिए लाखों खर्च पर बना पानी टँकी से ग्रामीणों को सप्लाई नही

हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप जमुनहा-श्रावस्ती। आधुनिक युग मे भी आदिवसियों की तरह जिंदगी जीने को मजबूर हैं। जमुनहा क्षेत्र की जनता उत्तर प्रदेश के सबसे छोटे जिले श्रावस्ती के विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत पड़ने वाले लगभग सैकड़ों गाँव आज भी आधुनिक युग से बहुत पीछे हैं। जिसका कारण है श्रावस्ती के नेताओं व अधिकारियों का ढ़ीलापन, जिसके कारण ग्रामीणों को आज भी आदिवासियों की तरह जिंदगी गुजारनी पड़ रही है क्योंकि यहाँ पर न तो जल निकासी की ब्यवस्था सही है और न तो स्वच्छ जल ग्रामीणों को नसीब हो रहा है और सबसे बड़ी कमी कि बिजली कब आएगी इसका किसी को भी पता नहीं। वहीं अगर बिजली गलती से कहीं आ भी गई तो घरों के बल्ब भी नही जल रहे। इतनी दुर्दशा होने के बाद भी किसी भी अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंगती। वहीं अगर ग्रामीण शिकायत करना चाहे तो किसी भी विभाग के अधिकारियों का जल्दी फोन नही मिलता है इसलिए जमुनहा क्षेत्र की जनता बेहद ही दर्दनाक जिंदगी जी रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा विकास का भंडार खोला जा रहा है परंतु इस विकास से जमुनहा क्षेत्र हमेशा ही वंचित रहा है। आपको बता दे कि विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर की हालत तो देखने वाली है जमुनहा भवनियापुर के पूरब क्षेत्र में ग्राम पंचायत फत्तेपुर बनगई का मजरा आता है जो जमुनहा बाजार से ककरदरी बहराइच मार्ग को जोड़ता है। उसपर लगभग 200 मीटर मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान, जिलापंचायत, व ब्लाक प्रमुख से की लेकिन इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है वहीं इसी ग्राम पंचायत के उत्तर व पूरब मार्ग पर ग्राम पंचायत बरगदहा व जमुनहा भवनियापुर का क्षेत्र पड़ता है, जो तीन मुख्य विद्यालय, जमुनहा पुलिस चौकी, आर्यावर्त बैंक व इंडियन बैंक जाने का मार्ग है। जहाँ पर कम्पोजिट विद्यालय जमुनहा के सामने लगभग 100 मीटर तक जलभराव की समस्या नही खत्म हो रही है। जबकि इसी गन्दे पानी मे होकर विद्यालय के बच्चे स्कूल जाते हैं। वहीं जमुनहा बाजार व बरगदहा के अंतर्गत जमुनहा में पश्चिम साइड पर लगभग 20 मीटर मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है। वहीं जमुनहा भवनियापुर के मजरा भवनियापुर में मुख्य मार्ग जो दो ग्राम पंचायतों का इकलौता मुख्य मार्ग है वह भी जलजमाव की परेशानियों को झेल रहा है वही सरकार द्वारा जारी रोस्टर में ग्रामीण क्षेत्रों मे 18 घण्टे बिजली व्यवस्था की गई है परंतु जमुनहा क्षेत्र में 18 की जगह 8 घण्टे भी सप्लाई नही मिल रही है जिसको लेकर जमुनहा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश सरकार के कई नेताओं सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत किया लेकिन कोई फर्क नही पड़ा वही जमुनहा क्षेत्र में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने के लिए सरकार द्वारा लाखो रुपये की लागत से पानी टँकी का निर्माण कराया गया लेकिन वह भी सो पीस बनकर केवल प्रदशनी कर रहा है अब क्षेत्र वासियों के लिए जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूरी है वही जमुनहा बाजार निवासी कई ग्रामीण बताते है कि अगर सरकार द्वारा हम सभी के क्षेत्र में विकास करने में दिक्कत हो रही है तो हम सभी को कहीं और का नागरिक घोषित कर दे जिससे हम सभी को यह उम्मीद न रहे कि हम सभी भी इस क्षेत्र के वासी हैं।