बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ विवरणिका का विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में बाढ़ संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों का समावेश किया गया है व सभी जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर दिये गये। इस पुस्तिका का उपयोग किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बाढ़, बाढ़ के बाद व वज्रपात के दौरान क्या करें क्या न करें, का एक जागरूकता पंपलेट जारी किया गया, जिसे सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदाओं से होने वाली जनहानि को न्यूनीकृत करने तथा ग्रामीण स्तर तक आम जनमानस को संभावित बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचाने व भविष्य में होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राहत चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इससे जनसमुदाय का क्षमता संवर्धन होगा और वह आपदाओं से अपनी सुरक्षा कर सकेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र वर्मा ने बताया की इस वर्ष बाढ़ से पूर्व संवेदनशील गांवों में चौपाल के आयोजन किए जायेंगे जिससे आम जनसमुदाय और प्रशासन के बीच आपदा के समय अच्छा समन्वय स्थापित हो सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल ने जिलाधिकारी महोदया को तहसील स्तर पर बाढ़ की तैयारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार क्रमशः प्रांजल त्रिपाठी, जागृति सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0के0 वैद्य, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डॉ0 अनीता शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी क्रमशः हरिहरपुररानी जय प्रकाश, सिरसिया रामबरन, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित राजस्व, पुलिस एवं विकास विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।