महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट की एक आवश्यक मीटिंग आज जानकीघाट बड़ा स्थान मंदिर में की गई। इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने किया, जबकि संचालन सचिव करम राज पांडे ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा कि पुरोहित समाज का गौरव ऐतिहासिक रहा है हम सभी मिलकर पुरोहित समाज को आगे बढ़ने का काम करेंगे। अयोध्या में जो भी भक्तगण श्रद्धालु गढ़ तीर्थयात्री आते हैं। उन्हें दर्शन पूजन कराने का काम हमारे समाज का है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा, गौ सेवा, समाजसेवा और पुरोहित समाज का उत्थान हमारे संस्था का लक्ष्य है। इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। समाज के सभापति शंभू नाथ पांडे ने कहा कि यह जो ट्रस्ट बनाया गया है। पुरोहित समाज के उत्थान के लिए बनाया गया है। साथ ही जो भी तीर्थयात्री श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। उनका मार्गदर्शन दर्शन पूजन कराने का जिम्मा भी हम सबका है।
इस मौके पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील पांडे, महामंत्री ओमप्रकाश पांडे, कोषाध्यक्ष राहुल पांडे, उप महामंत्री निर्मल पांडे, संरक्षक लव कुश पांडे, महासचिव प्रदीप पांडे, ट्रस्टी व सभापति शंभू नाथ पांडे, सचिव करम राज पांडे, उप सचिव जय प्रकाश पांडेय, सूचना मंत्री सुरेंद्र पांडे, उप सूचना मंत्री सुशील चंद पांडे, विधि सलाहकार प्रशांत यादव, व्यवस्था मंत्री नंदलाल, ट्रस्टी श्रीकांत पांडे, ट्रस्टी विश्वजीत पांडे, ट्रस्टी दिलीप पांडे, ट्रस्टी अंजनी पांडे, ट्रस्टी अभिषेक मौर्य, ट्रस्ट संदीप शर्मा, ट्रस्ट संदीप शर्मा, राष्ट्रीय संतोष पांडे, ट्रस्टी विशाल सोनकर, ट्रस्टी आईटी वीरेंद्र सिंह, संगठन मंत्री शरद पांडे पांडे मांगू पांडे शंभू नाथ पांडे ओम प्रकाश पांडे सूरज पांडे रंजीत पांडे धर्मराज पांडे राजेश महाराज राजा महाराज सहित पांडे पुरोहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे और अपने विचार भी प्रकट किए।