अवैध तरीके से संचालित कोचिंग, विद्यालय बंद कराए जाने की मांग
बदलता स्वरूप बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह के अगुवाई में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट में सौंपा। यह जानकारी देते हुए नगर मंत्री आशिका पांडे ने बताया विद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष ड्रेस और पुस्तक बदल दिए जाने के कारण मध्यमवर्गीय परिवार को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है। बावजूद इसके विद्यालय सुविधा शुल्क लेने के बाद भी प्रयोगशाला तथा खेल मैदान के प्रति उदासीन रहते हैं। जिला संगठन मंत्री हिमांशु ने बताया कि जिले में कई अवैध तथा मानक विहीन विद्यालय संचालित हो रहे हैं। लेकिन अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए नाम मात्र की संख्या में विद्यालय पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। विद्यार्थी परिषद किसी भी कीमत पर इस मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिला संयोजक अंबुज भार्गव ने कहा बलरामपुर जिले के प्रतियोगी परीक्षा के कोचिंग सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे तथा विद्यार्थियों से मनमाने तरीके से फीस वसूली हो रही है। बिना मान्यता के कोचिंग सेंटर पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने में सह विभाग छात्रा प्रमुख छवि, निशांत, अमन, जयशंकर, हिमांशु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal