मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा को दिया न्युक्ति पत्र
बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी की दो बेटियों ने जनपद का नाम ऊंचा कर दिया, मुमताज नगर गांव की निवासी एवं राजकुमार मौर्य की सुपुत्री अपर्णा मौर्या का चयन परिवहन विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर व डाभासेमर की अंजली मौर्या का जूनियर असिस्टेंट पद पर चयन हुआ है गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री द्वारा अपर्णा मौर्या को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया अपर्णा मौर्या को इस कार्यक्रम में मंच पर आभार व्यक्त करने का अवसर भी मिला था इनके चयन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है इनकी सफलता के लिए सगे संबंधियों के बधाइयों का तांता लगा हुआ है, अपर्णा मौर्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया वर्तमान में अपर्णा मौर्य सिविल सर्विसेज की तैयारी में मैं हैं इनका मुख्य लक्ष्य सिविल सर्विस परीक्षा पास करके अधिकारी के रूप में अपने देश की सेवा का है अपर्णा मौर्य के पिताजी राजकुमार मौर्य अयोध्या के मंडलायुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी से सेवानिवृत्त हैं इनकी माता जनक नंदिनी मौर्य बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या से प्रधानाध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हैं।
इनकी बड़ी बहन डॉ राजनंदिनी मौर्य वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं वहीं दूसरी तरफ इनकी खास रिश्तेदार डाभासेमर निवासी अंजली मौर्या का भी जूनियर असिस्टेंट पद पर चयन हुआ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करके चुनाव आयोग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर अंजलि मौर्या का चयन हुआ अंजली मौर्य के जूनियर असिस्टेंट पद पर चयनित होने की खुशी समस्त गांव एवं समाज के लोगों में है इनके चयन पर संबंधियों ने बधाईयां दी अंजली मौर्या डाभासेमर गांव के महेश मौर्य की सुपुत्री और बी एस एफ से सेवानिवृत्त सुबेदार राम बालक मौर्य की पौत्री है व एनसीसी 5 कंपनी बटालियन के लेफ्टिनेंट राकेश मौर्य की मुंहबोली भतीजी हैं, अंजली मौर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार के सदस्यों एवं गुरुजनों को दिया।