चारागाह चिन्हित कर कराई जाए वृक्षारोपण जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक ग्राम में ग्राम वन, नगर पंचायत गणेशपुर तथा भानपुर में नंदन वन विकसित करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में उन्होंने प्रत्येक बड़े ब्लॉक में 6 एवं छोटे ब्लॉक में 4-4 चारागाह चिन्हित कर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मनोरमा नदी, पचवस झील तथा कनेथू बुजुर्ग झील के किनारे भी वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में खाली स्थान पर वृक्षारोपण कराया जाए।समीक्षा में उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य, सहकारिता, ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा न तो स्थल चिन्हित किया गया है और न हीं पौधे रोपने के लिए मांग पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल चिन्हित स्थलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुसार पौधों की डिमांड वन विभाग को उपलब्ध करायें तथा खोदे गए गड्ढ़ो को जिओ टैग कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वृक्षारोपण कराया जाएगा। जिले में शासन से प्रमुख सचिव आकर वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करेंगें। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।