बदलता स्वरूप लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दिनांक 18 जुलाई 2023 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के पैंतीपुर-महमूदाबाद(अवध)-सरैंया स्टेशनों पर रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वाेत्तर परिमण्डल मनोज अरोड़ा द्वारा दोहरीकृत नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगें। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा पैंतीपुर-महमूदाबाद(अवध)-सरैंया स्टेशनों के मध्य आने वाले कर्व, ब्रिज, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा।
निरीक्षण के पश्चात पैंतीपुर-सरैंया स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित स्पेशल टेन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal