बदलता स्वरूप गोण्डा। विश्वहिन्दू परिषद की प्रखण्ड कटरा बाजार, हलधरमऊ, कर्नलगंज ग्रामीण, कर्नलगंज, परसपुर की संयुक्त रुप से कर्नलगंज विकास खण्ड सभागार बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी 6 माह की विस्तृत कार्ययोजना बनायी गयी। विभाग संयोजक बजरंगदल शारदा कांत पांडे ने बताया कि 30 सितम्बर को बजरंगदल अवध प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा गोंडा आ रही है, जिसमें प्रत्येक प्रखंड से एक हजार मोटर साईकिल की यात्रा निकाली जाएगी। सामाजिक समरस्ता के पूर्ण कालिक में धर्मेन्द्र जी ने बताया कि विश्वहिन्दू परिषद का उद्देश्यहिन्दू की रक्षा हेतु किया गया, जिसे कार्यकता सुरक्षित करें। जिला मंत्री धनंजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस का कार्यक्रम जिले के समस्त प्रखन्डो में और स्थापना दिवस कार्यक्रम ग्रामस्तर पर किया जाएगा। इसअवसर पर दिनेश सिंह,अशोक सिंह, पप्पू पाण्डे अरुण तिवारी, जगराम दास, राजू गोस्वामी, जनकराज यादव, सर्वजीत सिंह, मोहित कुमार, पं प्रमोद मिश्रा, राजन शुक्ल, अजय श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, रोशन सिंह, सूरज जायसवाल, बबलू, दुर्गेश कुमार मोनू वेदप्रकाश तिवारी, संदीप सोनी, विशाल गुप्ता, राघवेद्री राम वचन सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में हिमांशु तिवारी को कटरा बाजार का संयोजक, पं प्रमोद मिश्रा को सुरक्षा प्रमुख व सौरभ शुक्ल को नगर कटरा का सहसंयोजक, राकेश सिंह को कर्नलगंज ग्रामीण का कार्याध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष व सूरज श्रीवास्तव को पहारापुर खंड का संयोजक का दायित्व मिला है। बैठक में विश्व हिंदू के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे ने किया घोषणा।