बदलता स्वरूप गोण्डा। मामला थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत मोहल्ला मेवतियान चुंगी नाका का है, जहां की निवासिनी मुन्नी पत्नी स्वर्गीय हनीफ ने विपक्षी गुड्डू उर्फ हसन मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हाजी निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर पर आरोप लगाते हुए अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके परिजनों की गैरमौजूदगी में विधवा, बेसहारा के घर को ही इन दबंगों ने गिरा दिया और उसी जमीन पर निर्माण कराने के लिए ईंट, मोरंग, सीमेंट आदि गिरवा लिए, इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व उक्त भूमि पर सीमेंट का ईंट लगाकर कब्जा बना रखे हैं। जिस संबंध में पीड़िता ने जनपद के कई संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी न्याय की गुहार लेकिन राजनीतिक पहुंच वाला व पैसों वाला विपक्षी के आगे इस गरीब महिला पीड़ित का कौन सुनने वाला था।
ऐसे में तत्कालीन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार पीड़िता का यह भी कहना है कि इससे पूर्व कई प्रार्थना पत्र दिए थे, मौके पर जांच अधिकारी गए लेकिन उनके पैसों की मांग पूरी न कर पाने के कारण हमारी कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में अब उम्मीदे सिर्फ तत्कालीन जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से ही है।
