राजकीय कृषि बीज भंडार मया बाजार पर 102 किसानों को किया गया मोटे अनाज का मिनी किट का वितरण
बदलता स्वरूप मया बाजार, अयोध्या। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत बर्ष 2023 – 2024 के तहत उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरुद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क मिनी किट वितरण कार्य क्रम दलहन / मिलेटस का आयोजन किया गया। जिसको उप कृषि निदेशक अयोध्या के सौजन्य से ब्लॉक वार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । जिसके क्रम में राजकीय बीज भंडार मया बाजार में निशुल्क मिनिकिट का वितरण माननीय ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह उर्फ( कप्तान सिंह ) के द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार, मया बाजार अयोध्या में वितरण किया गया। निशुल्क मिनिकिट का वितरण माननीय ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह उर्फ( कप्तान सिंह ) ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।जिसके क्रम में निशुल्क मिनीकिट वितरण के तहत मिनी किट का वितरण किया जा रहा है ।
श्री सिंह ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है की राजकीय बीज भंडार केन्द्र मया बाजार पर आज 102 कृषकों को मिनी किट का वितरण किया गया ताकि किसान श्री अन्य मिलेट योजना के तहत मोटे अनाज का उत्पादन अधिकतम कर सकें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा 102 कृषकों को जिसमें अरहर , कोदो , सावा , ज्वार , रागी व मूंग मिनी किट का वितरण किया गया।वितरण समारोह में जनपद सलाहकार राजपाल यादव सहायक विकास अधिकारी , उमाशंकर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार , अनिल कुमार यादव, कृषि रक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह , खुशबू दुबे , बीटीएम शिवशंकर सरोज राम शंकर सिंह , चंद्र प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र के सम्मानित कृषक दयाशंकर, समीर कुमार दुबे, रामप्रताप, राकेश कुमार वर्मा, रणविजय सिंह, गिरीश चंद तिवारी, अजय प्रताप सिंह, संतराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में मिनीकिट का वितरण मा0 ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया।