बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय एम्स इंटर कॉलेज गोंडा में यातायात सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एआरटीओ एस के तिवारी, विशिष्ट अतिथि सीओ ट्रैफिक चंद्रपाल शर्मा, यातायात निरीक्षक मनोज पाठक एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभय श्रीवास्तव के द्वारा अपने अपने अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को संबोधित किया गया तथा विभिन्न कक्षाओं में टॉपर रहे बच्चों को बैच लगाकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में 18 साल से नीचे के बच्चों को वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने, नशे में गाड़ी न चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा दी गई।


