सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देश पर चला जांच अभियान

अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद में मिलावटी व मिश्रित मिलावटी मिठाइयां बेचने वालों पर कसना सुरू हुआ शिकंजा, ताबड़तोड़ दूध व मिलावटी मिठाई बेचने वालों का लिया गया नमूना जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया। ज्ञात हो कि सहायक आयुक्त खाद्य विभाग अजीत कुमार मिश्र ने अपने पद का प्रभार संभालते ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों को जनपद में मिलावटी मिठाई, खराब फल एवं मिलावटी दूध बेचने वालों पर कसा शिकंजा और गली चौराहे पर दबिश डालकर आधा दर्जन से अधिक लोगों का लिया गया नमूना। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया, यहां बताते चलें कि आवास विकास में दूधिया से जयप्रकाश ने मिलावटी दूध बेचने के आरोप में तथा झंझरी ब्लॉक में मिलावटी दूध बेचने को लेकर जुगलकिशोर तथा झंझरी ब्लॉक में ही दूध का व्यापार करने वाले से संतोष कुमार ने दूध का सैंपल लेकर उसे जांच हेतु भेज दिया। इसी क्रम में रिलायंस रिटेल मार्ट से खाद्य अधिकारी जयप्रकाश व संतोष कुमार ने सेव नमकीन तथा पापड़ चना मसाला का सैंपल लेकर उसे परीक्षण हेतु भेज दिया। जबकि गौरी स्वीट्स सिविल लाइन स्टेशन रोड से जयप्रकाश द्वारा माखन भोग मिठाई का सैंपल भरा गया। ये बातें सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी द्वितीय ने बताते हुए कहा कि आगे भी मिलावटी खाद्य सामग्री को बेचने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा और बराबर चलता रहेगा यह अभियान। जनपद में मिलावटी सामान बेचने वालों की खैर नहीं होगी या तो वे मिलावटी सामान अथवा दूध बेचना छोड़ दें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना तय।