बदलता स्वरूप गोण्डा। ‘क्रिया सिद्धि सत्वे भावेत् महतां नोपकरणे’ अर्थात कार्य की सिद्धि दृढ़ इच्छाशक्ति से होती है, मात्र संसाधन से व्यक्ति महान नहीं बन सकता। संस्कृत साहित्य की इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण परिवेश में पले, बढ़े और प्राथमिक विद्यालय से पढ़ें तथा मंडल मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से स्नातक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से परास्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अंशुमान त्रिपाठी ने इस वर्ष यूजीसी द्वारा आयोजित जून 2023 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षा जगत में विद्यालय एवं परिवार का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी के कनिष्ठ पुत्र अंशुमान त्रिपाठी हलधर मऊ क्षेत्र के अंतर्गत बांसगांव के निवासी हैं। अंशुमान ने प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय, हाई स्कूल वर्ष 2016, इंटरमीडिएट 2018 तथा स्नातक 2021 में हिंदी व संस्कृत विषय के साथ एवं इसी वर्ष हिंदी से स्नातकोत्तर परीक्षा प्रयाग विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। अंशुमान ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर गौरव स्थापित किया। नेट उत्तीर्ण होने पर परिजनों एवं इष्ट मित्रों में खुशी का माहौल है।
अंशुमान अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक गुरुजनों के साथ ही परिवार जनों एवं शुभचिंतकों को देते हैं। अंशुमान का सपना एक आदर्श शिक्षक बनकर हिंदी के विकास के साथ समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक ऊर्जा विकसित करना है।