बदलता स्वरूप अयोध्या। किसान सम्मान पुरस्कार योजना के लिए जनपद के विभिन्न विकासखंडों में आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा अनुरोध किया गया है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि किसानों को कृषि से अधिकतम लाभ हो उसके लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार प्रोत्साहन देकर किसानों को स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है इसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। जिसके क्रम में विगत वर्षों की भाँति इस बर्ष भी किसान सम्मान पुरस्कार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 हेतु खरीफ , एवं 2023 – 24 में धान एवं उरद की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक किसान को अपने जनपद स्तर विकासखंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार एवं जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्रार्थना पत्र प्राप्त कर समय से भरकर 10 प्रति कृषक शुल्क जमा कराकर पंजीकरण करना होगा। निर्धारित समय के बाद प्रार्थना पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार की धनराशि 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 5000 हजार प्रस्तावित है। इस प्रकार हैं अधिसूचित फसलों हेतु कृषक द्वारा बोया गया क्षेत्रफल न्यूनतम एक एकड़ अवश्य हो। अन्यथा प्रतियोगिता के पत्र नहीं होंगे। फसल उत्पादन के साथ साथ किसानों द्वारा फार्मिंग सिस्टम के अंतर्गत कृषि की अतिरिक्त कृषि के साथ अन्य व्यवसाय औद्यानिक/ पशुपालन / कुक्कुट पालन/ मतस्य पालन / मधुमक्खी पालन /शाकभाजी के उत्पादन/ कृषि विविधिकरण को न अपनाया गया हो। किसान फसल उत्पादन हेतु निम्न कृषि तकनीको का प्रयोग करता हो। गुणवत्ता युक्त/प्रमाणित बीजों का प्रयोग जैविक उर्वरकों का प्रयोग, समय से नर्सरी डालना, समय से बुआई/ रोपाई प्रति वर्ग मीटर पौधों की संख्या सुनिश्चित करना। मृदा परीक्षण के आधार पर रसायनिकों उर्वरक का प्रयोग। फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्रॉप कटिंग के आधार पर किया जाना। चयनित कृषकों से संबंधित निम्न विवरण आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जायेगा l क्रियाकलाप का परिणाम , (क्षेत्रफल / संख्या) उत्पादन लागत कुल आय, शुद्ध लाभ, सृर्जित रोजगार, क्षमता विकास अन्य कृषकों /क्षेत्रों को होने वाले लाभ। यदि प्रसंस्करण हो रहा हो तो उसे गणना लागत। प्रसंस्करण होने से होने वाली मूल्य वृद्धि , लाभ में वृद्धि एवं प्रत्यक्ष एवं परीक्षा रूप से होने वाले लाभों का पूर्ण विस्तृत विवरण। यदि कोई अन्य पुरस्कार / सम्मान प्राप्त हो तो उसका विवरण कब से व्यवसाय में है। प्राप्त किये गये प्रशिक्षणों का विवरण कृषि विभाग / सहयोगी विभाग से प्राप्त किये गए अनुदान , प्रदर्शन , विभागों के कार्यक्रम में प्रतिभाग का विवरण उत्पादन विपणन की व्यवस्था आत्मा योजना से जुड़ाव का विवरण प्राप्त लाभ, कृषक प्रशिक्षणों , कृषक भ्रमण, समूह में सहभागिता आदि कृषक द्वारा प्रमाणित आधार बीज का टैग सुरक्षित रखा जायेगा। कृषक कब से खेती की व्यवसाय में संलग्न है इसकी जानकारी देंगे। पूर्व में किसी भी वर्ष में इस योजना अंतर्गत पुरस्कृत कृषक पुरस्कार में प्रतिभाग नहीं करेंगे। फसल बीमा बनाने वाले कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी। लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रस्तुत किये जाने हेतु प्रार्थना दी जायेगी। उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने किसान भाईयों से अनुरोध की है किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फॉर्म पूर्ण कर संबंधित विकासखंड के राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार अथवा कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त कर 10 शुल्क सहित अपने राजकीय कृषि भंडार गोदाम में कृषि बीज भंडार कार्यालय में दिनांक 14 अगस्त 2023 फोटो सहित आवेदन जमा करने का कष्ट करें।इसके बाद किसी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा कृपया संपर्क करें।
