बदलता स्वरूप बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप जनमानस की शिकायतों, समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा आईजीआरएस पर लंबित एवं असंतुष्ट शिकायतों की गहनता पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पूर्ति विभाग से संबंधित लंबित व असंतुष्ट फीडबैक की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक एक शिकायतों की गहनतापूर्वक समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन आइजीआरएस पोर्टल को स्वयं देखें तथा शिकायत का निर्धारित समयावधि के भीतर भौतिक सत्यापन/शिकायतकर्ता से वार्ता करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी में जाने पर संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
