डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कारागार में रह रहे बंदियों के लिए बने अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना एवं सुविधाओं की जानकारी ली। रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जाना। बैरक के निरीक्षण के दौरान किसी भी कैदी के पास मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं किसी भी दशा में ना रहे। इन पर कठोरता से रोक लगाए जाने का निर्देश दिया। कारागार के भीतर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रभावी निगरानी किए जाने तथा लगे सभी सीसीटीवी कैमरा चलित अवस्था में हो सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान कारागार के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।